[ad_1]
Fire In Karol Bagh: दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित साईकिल मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है. दमकल विभाग को आज दोपहर दो बजे आग लगने की सूचना मिली. आग की सूचना पाकर दमकली 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची. अभी तक आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है.
अधिकारी ने बताया कि विभाग को आग लगने की सूचना दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर दी गई थी. सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने अनुसार आग पर दोपहर करीब साढ़े चार बजे काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि अब तक आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, “एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, दिल्ली के झंडेवालान में वीडियोकॉन टावर के पास साइकिल बाजार में आग लग गई. दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. हमारे बहादुर दमकल कर्मियों ने सफलतापूर्वक स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.”
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर संजय तोमर ने आग की इस घटना के बारे में मीडिया को बताया कि दमकल विभाग को दोपहर में करीब 2:05 पर आग लगने की सूचना मिली थी. कॉल में बताया गया था कि करोल बाग की साइकिल मार्केट में 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लगी हुई है. जहां पर लगभग 100 के करीब छोटी-छोटी दुकानें हैं. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियों को लगाया गया था. उन्होंने बताया की आग बिल्डिंग के सभी फ्लोर में लगी हुई थी.
दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग की लगातार घटनाएं हो रही हैं. इसके साथ ही अलग-अलग इलाकों में आग की करीब 5-8 घटनाएं मई के महीने में हो चुकी हैं. डीटीसी की बसों में भी आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. गौरतलब है कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रोनिक सामान के कारखाने में आग लगने से एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए थे. वहीं, 13 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में भयंकर आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गयी थी.
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर से 370 हटने के बाद किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं’, दिल्ली यूनिवर्सिटी में बोले Amit Shah
ये भी पढ़ें: Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह बोले- विश्वविद्यालयों को वैचारिक लड़ाई का स्थान नहीं बनना चाहिए
[ad_2]