[ad_1]
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने बडगाम जिले के चादूरा इलाके में एक टीवी आर्टिस्ट अंबरीन भट (Ambreen Bhat) की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों की गोलीबारी में उनका भतीजा भी घायल हो गया. अबरीन की मौत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है.
इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस दौरान उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई. अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे.
आतंकियों ने इससे पहले 13 मई को पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की पुलवामा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं इससे एक दिन पहले 12 मई को आतंकियों ने बडगाम में सरकारी कर्मचारी राहुल भट (Rahul Bhat) को उनके कार्यालय के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी.
[ad_2]