[ad_1]
MCD Anti-Encroachment Drive: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीन क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है. इस दौरान अतिक्रमण मिलने की सूरत में इसे हटाने की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. इस कार्रवाई के तहत रोहिणी में सड़क किनारे झुग्गियां हटाई गई. मदनपुर खादर में भी थोड़ी देर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी. फिलहाल वहां मौजूद लोग अतिक्रमण का विरोध कर रहे हैं.
वहीं दिल्ली के रोहिणी इलाके में केएन कटजू के 2 किलोमीटर लंबे रास्ते पर गैरकानूनी तरीके से जितने भी अतिक्रमण थे उनको हटाया जा रहा है. बुलडोजर की मदद से सड़क के किनारे लगी झुग्गियों को हटाने का काम किया जा रहा है. शुरुआत में MCD के कर्मचारी इन झुग्गियों को हाथों से तोड़कर उसका सामान ट्रक में भर रहे थे. बोद में बुल्डोजर आने के बाद बांकी अतिक्रमण को हटाया गया.
सड़क पर उतरें लोग
इसके अलावा मदनपुर खादर इलाके में भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इस अतिक्रमण वाले इलाके में कुछ लोग इस कार्रवाई का विरोध करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल वहां के स्थानीय लोगों ने हंगामा करने हुए सड़क बंद कर दिया था. बुलडोजर को रोकने के लिए सड़क पर पत्थर और लोहे के रौड रख दिए गए थे. मदनपुर के लोगों का कहना है कि इस तरह से उनका घर और सामान तोड़ देना बिल्कुल गलत है. जिसके बाद से तमाम लोग सड़क पर आकर हंगामा करने लगे.
इस बीच AAP नेता अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे और बीजेपी पर जमकर भडास निकाली. उन्होंने कहा कि ‘कंचन कुंज में BJP के इशारों पर MCD द्वारा ग़रीबों के मकानों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है, मौक़े पर पहुंच कर मैंने अभी कार्रवाई को रुकवाया है और अधिकारियों से बात चल रही है. मेरा वादा है किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दूंगा.
#WATCH | People raise slogans ahead of the anti-encroachment drive in Madanpur Khadar Ward in Delhi. The demolition drive was announced by the civic body pic.twitter.com/b21YfXRSEp
— ANI (@ANI) May 12, 2022
एमसीडी कई मुद्दों को लेकर करेगी जांच
राजधानी में अतिक्रमण हटाने की मुहिम एमसीडी ने तेज कर दी है. अतिक्रमण पर कार्यवाही तो हो रही है लेकिन अतिक्रमण हुआ कैसे, किसकी लापरवाही है कौन जिम्मेदार है और उन पर कौन कार्यवाही करेगा. इस अतिक्रमण के लिए कौन जिम्मेदार है, उसपर कार्यवाही होगी. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करनेवाली एमसीडी अब इस जांच करने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें: Nuclear Weapons: परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे तानाशाह किम जोंग! दी ये चेतावनी
ये भी पढ़ें: Kim Jong Un: दक्षिण कोरिया सेना का दावा- अज्ञात लक्ष्य को निशाना बनाकर उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल
[ad_2]