[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Surat News:</strong> सूरत के नवसारी ज़िला की वांसदा तहसील के मिंढाबारी गाँव में मंगलवार को एक दूल्हे ने अपनी शादी में मिले गिफ़्ट को जैसे ही खोला वैसे ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से दुल्हा और उसका 3 वर्ष का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए नवसारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शादी में मिले गिफ़्ट से ब्लास्ट मामले की सूचना वांसदा पुलिस को दी गई. पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो बड़ा खुलासा हुआ और पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">नवसारी ज़िला के मिंढाबारी गाँव में नव विवाहित दूल्हे के घर टैडीबियर गिफ़्ट में हुए ब्लास्ट का खुलासा करते हुए, सूरत रेंज आइजी राजकुमार पांडियन ने बताया कि मंगलवार को जो ब्लास्ट हुआ है. इस मामले में राजेश पटेल और महेश पटेल को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार आरोपी राजेश पटेल जागृति बेन नामक महिला के साथ 2009 से लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. लिव-इन रिलेशनशिप के समय दोनों से एक बच्ची का जन्म हुआ जो फ़िलहाल 6 वर्ष की है.</p>
<p style="text-align: justify;">राजेश पटेल पहले से शादीशुदा है उसकी पत्नी रंजना बेन है. दो बच्चे भी है जिसमें एक 7 वर्ष की लड़की और 12 वर्ष का लड़का है. राजेश पटेल और जागृति बेन के बीच खटास आ रही थी और राजेश पटेल किसी भी तरह से जागृति बेन से छुटकारा पाना चाहता था. इधर गिरफ़्तार आरोपी राजेश पटेल के घर में छोटे भाई दिलीप भाई पटेल की शादी थी तो उधर उसके साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाली जागृति बेन की छोटी बहन सलमा की भी शादी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राजेश पटेल ने बनाया प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसी मौक़े का फ़ायदा उठाते हुए आरोपी राजेश पटेल ने एक प्लान बनाया और अपनी परिचित आशा वर्कर आरती बेन के साथ अपने छोटे भाई की शादी का कार्ड और जागृति बेन की छोटी बहन सलमा की शादी में गिफ़्ट देने के लिए टैडीबियर दिया था. ,राजेश पटेल ने आशा वर्कर आरती बेन को गिफ़्ट देते हुए कहा था कि टैडीबियर गिफ़्ट उसकी बेटी को देना ना कि जागृति को देना. आशा वर्कर आरती बेन ने गिफ़्ट बेटी की बजाय उसकी मां जागृति को दिया था. अपनी बहन की शादी का गिफ़्ट समझ कर जागृति ने उस टैडीबियर गिफ़्ट को छोटी बहन सलमा को दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गिफ्ट खोलते ही ब्लास्ट हो गया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सलमा के पति लतेश ने घर जाकर शादी में मिले गिफ़्ट को जैसे खोला वैसे ही ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण सलमा के पति लतेश का हाथ उड़ गया और चेहरे भी घायल हो गया. जिस वक्त टैडीबियर गिफ़्ट खोला गया उस वक्त लतेश का तीन वर्षीय भतीजा जियांस भी मौजूद था वो भी गंभीर से चोटिल हो गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राजेश पटेल के परिचित महेश भाई पटेल ने दिया साथ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सूरत रेंज आइजी राजकुमार पांडियन ने बताया कि आरोपी राजेश पटेल ने अपनी प्रेमिका जागृति बेन को रास्ते से हटाने के लिए अपने परिचित व्यक्ति महेश भाई पटेल के पास से कुआं खोदने के नाम पर डिटोनेटर लिया था. डिटोनेटर देने वाले महेश पटेल को भी राजेश पटेल के ख़तरनाक इरादे की भनक नहीं लगी थी. लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली जागृति और अपनी बेटी को डिटोनेटर से उड़ाने की साज़िश रचने वाले राजेश पटेल के परिचित महेश भाई पटेल को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया हैं. अब महेश भाई डिटोनेटर कहां से और क्यों लाया गया था इसकी जाँच पुलिस चला रही है. संभवत महेश को डिटोनेटर देने वाले शख़्स को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong> <a title="Chhattisgarh News: धान की इस किस्म को लगाकर किसानों को प्रति एकड़ हो सकता है 1 लाख का फायदा, यहां लें पूरी जानकारी" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/farmers-can-get-benefit-of-1-lakh-per-acre-by-planting-this-variety-of-paddy-2125336" target="">Chhattisgarh News: धान की इस किस्म को लगाकर किसानों को प्रति एकड़ हो सकता है 1 लाख का फायदा, यहां लें पूरी जानकारी</a></strong></p>
<p><strong> <a title="UP News: भीषण गर्मी के बीच बढ़ी किसानों की परेशानी, तापमान बढ़ने से आलू हो रहा खराब" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/uttar-pradesh-sambhal-farmers-say-potato-crop-affected-due-to-scorching-heat-and-incurring-heavy-losses-due-to-the-rise-in-temperature-2124037" target="">UP News: भीषण गर्मी के बीच बढ़ी किसानों की परेशानी, तापमान बढ़ने से आलू हो रहा खराब</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
[ad_2]
Surat: लिव-इन मामले में महिला और बेटी को डिटोनेटर ब्लास्ट से उड़ाने की साज़िश, पुलिस ने किया 2 को गिरफ़्तार
Date: