Biplab Deb Resign: त्रिपुरा में बीजेपी ने बिप्लब देव को सीएम पद से हटा दिया है. जिसके बाद बिप्लब देव ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है और जल्द राज्य में नए मुख्यमंत्री का चुनाव हो सकता है. इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देव ने कहा कि, संगठन के हित में उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है.
‘आलाकमान के कहने पर दिया इस्तीफा’
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया के सामने आए बिप्लब देव ने कहा कि, हमें 2023 के बाद भी लंबे समय तक त्रिपुरा में सरकार चाहिए. पार्टी इसके लिए तैयारी कर रही है. मैंने संगठन के लिए ही ये काम किया है. हमें पार्टी की तरफ से जो भी काम दिया जाएगा, जहां भी फिट किया जाएगा वो काम करेंगे. इस दौरान बिप्लब देव से नए मुख्यमंत्री को लेकर भी सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उन्हें ये नहीं पता है. उन्होंने ये साफ कर दिया कि आलाकमान के कहने पर ही उन्होंने इस्तीफा दिया है.